कोच्चि । क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है यह एक बार फिर यहां एक मुकाबले में दिखा है। जब कसारागोड़ में खेले गए लड़कियों के एक अंडर-19 मुकाबले में दस बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पायीं और शून्य पर ही पेवेलियन लौट गयीं। यह स्कोर इंटर-डिस्ट्रिक मैच में बना जहां कसारागोड़ की टीम का मुकाबला वायनाड की अंडर-19 टीम से था। यह मैच मल्लापुरम के पेरिनथलमन्ना स्टेडियम में खेला गया। सबसे हैरानी की बात है कि सभी 10 बल्लेबाज एक ही तरीके से आउट हुईं। सभी क्लीन बोल्ड हुईं और इसने क्रिकेट इतिहास में एक नया रेकॉर्ड बन गया है। इस दौरान सभी बल्लेबाज, जिसमें नाबाद बल्लेबाज भी शामिल थीं एक भी रन नहीं बना पायीं। कसारागोड़ की टीम केवल चार रन बना पायी पर ये सभी रन अतिरिक्त थे जो वायनाड के गेंदबाजों की गलतियों से मिले। इसके बाद वायनाड की बल्लेबाजों ने जीत के लिए जरूरी पांच रनों का लक्ष्य केवल एक ओवर में हासिल कर लिया।