तेजस्वी ने कहा, इतना मत डरिए अन्यथा लोग कहेंगे कि एक बिहारी बाहरियों से डर गया
पटना (ईएमएस)। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा है कि आदरणीय नीतीश चाचा जी आख़िरी चरण के आख़िरी दिन तो कम से कम अपना घोषणा पत्र जारी कर दीजिए। भाजपाई सब से इतना भी मत डरिए अन्यथा लोग कहेंगे कि एक बिहारी मुख्यमंत्री बाहरियों से डर गया। तेजस्वी यादव ने कहा है कि सिद्धांत, नीति ,नियत, नियम, नैतिकता और स्वतंत्र विचार कुछ बचा है कि नहीं? उन्होंने मुख्यंत्री नीतीश पर हमला बोलत हुए कहा कि चाचा जी, क्या हाल बना लिया आपने? इससे पहले तेजस्वी ने कहा था कि पटना में यूपी के मुख्यमंत्री अजय सिंह बिष्ट की सभा थी।
नीतीश कुमार की जेडीयू पार्टी का एक अदना सा कार्यकर्ता भी उनकी सभा में नहीं था। वहीं लालू प्रसाद यादव ने भी गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि महागिरावटी दूसरों को महामिलावटी बोल रहे हैं। इससे पहले बुधवार को लालू यादव ने बिहारवासियों के नाम से एक संदेश लिखा था। उन्होंने कहा था कि मेरे प्यारे बिहारवासियों इस महत्वपूर्ण चुनाव में झूठ के विक्रेता, पाखंड के उस्ताद, वादों के ठग, दावों के बाज़ीगर द्वारा झूठ के फ़्री, अविश्सनीय और अविश्वासी दौर में बड़े-बड़े जुमले फेंके जा रहे हैं। सभी झूठ को लपेट कर इनको अपनी जोरदार वोट की चोट से करारा जवाब देना है।
सतीश मोरे/16मई