बैंकों की ओर से मतदाता जागरूकता सह डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन

देवघर । लोकसभा आम चुनाव, 2019 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से देवघर जिलान्तर्गत विभिन्न बैंको द्वारा मतदाता जन-जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय स्टेट बैंक शाखा, देवघर के टीम द्वारा देवघर प्रखण्ड अंतर्गत गोविन्दपुर गांव में कैम्प लगाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावे मतदाताओं को डिजिटल वित्तीय साक्षरता की विस्तृत जानकारी दी गई। मतदाता जन-जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीण मतदाताओं को मत के महत्व बतलाने के साथ-साथ लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी किया जा रहा है। इसके अलावे मतदाताओं से आग्रह किया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने घरों से निकलकर 19 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। सिर्फ इतना हीं नहीं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं की जिज्ञासाओं एवं मतदाताओं के निर्वाचन से संबंधित सवालों के जवाब भी दिये गये। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए मजबूत लोकतंत्र हेतु शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी। साथ हीं सभी से जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए देश के महात्यौहार लोकसभा आम चुनाव में अपने अमूल्य मताधिकार का शत प्रतिषत प्रयोग कर राष्ट्र व लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनायें। इसके अलावा मतदाताओं को बतलाया गया कि मतदान करना हमारा कर्तव्य हैं हमे अपने अधिकारों के साथ हीं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए, इसलिए सकारात्मक सोच के साथ सभी मतदाता अपने मत का अवश्य प्रयोग करे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण मतदाताओं से निर्भिकतापूर्वक अपने मत के प्रयोग करने का आग्रह किया गया।
सिन्हा/8.10/16मई19