बाइक सवार से ५० हजार की लूट

इलाहाबाद प्रयागराज ।शहरमें बाइक से मिर्जापुर सड़क मार्ग पर दोपहर क्षेत्र के गधियांव गांव के समीप बाइक सवार से टपेबाजो ने बैग में रखे रुपये छीन कर फरार हो गये
बाइक से मिर्जापुर सड़क मार्ग पर दोपहर क्षेत्र के गधियांव गांव के समीप बाइक सवार से ५० हजार छीनकर भाग गये।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आस पास के रहने वालो और राहगीरों की भीड लगने लगी । घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पर थाना क्षेत्र की पुलिस ने मौके पर जाकर जाच के काम में लग गयी ।
घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए युवक ें ने बताया बहरिया सिकन्दरा के रहने वाले मुजफ्फर हुसैन पुत्र इकराम मेजा से मदरसा का चन्दा इक्कठा करके वापस घर लौट रहे थे कि उक्त गांव के सामने अपाची सवार बदमाशो ने रूपयों से भरा बैग छीनकर भाग गये।भुक्तभोगी ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर वापस चली आई । भुक्तभोगी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।विकाश १६ मई इलाहाबाद २०१९