कंट्रोल रुम स्थापित,24घंटे करेगा काम

देवघर, । लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला स्तर पर कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। सुबह 09ः00 बजे से 09ः00 रात्रि तक कंट्रोल रूम में पालियों में अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 1950 कंट्रोल रुम के नंबर पर कॉल कर कोई भी व्यक्ति चुनाव संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है।
इसके अलावे जिनका वोटर कार्ड है, उन्हें भी ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं। वे 1950 डायल कर या वेबसाइट पर अपना नाम देख सकते है।
सिन्हा/8.10/16मई19