मतगणना को लेकर तैयारियां जोरों पर,मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण

रांची, । झारखंड में 14लोकसभा सीटों में से 11 संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है और अब 19 मई को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसी क्रम में विभिन्न जिलों में भी मतगणना कर्मियों और मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है।
धनबाद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार आज मतगणना के लिए सभी मास्टर ट्रेनरों की रिहर्सल ट्रेंनिंग राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आर.एम.एस.ए.) स्थित प्रशिक्षण कोषांग में प्रारंभ हुई। रिहर्सल ट्रेनिंग में सारे मतगणना कर्मियों को कैसे प्रशिक्षण दिया जाना है, इस संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
मास्टर ट्रेनर श्री दिलीप कुमार कर्ण ने बताया कि प्रशिक्षण में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि कैसे कंट्रोल यूनिट से मतगणना का निष्पादन किया जा सके।उन्होंने बताया इसके लिए आवश्यक है कि जितने भी मतगणना कर्मी है उनको विस्तार से इसका प्रशिक्षण मिले। उन्होंने बताया हर टेबल पर तीन-तीन मतगणना कर्मी रहेंगे। जिसमें एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे। इन तीनों का काम अलग-अलग निर्धारित है। यह तीनों मिलकर मतगणना का संपादन करेंगे।
उन्होंने बताया कि जितने भी कार्य होंगे वह रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में ही होंगे। मतगणना के जितने भी टेबल होंगे उसके पास में ही तार की जाली के दूसरी ओर मतगणना एजेंट होंगे। मतगणना एजेंट का अंतिम रूप से हस्ताक्षर भी लिया जाएगा। मतगणना के अवसर पर वीवीपैट से निकली पर्ची की भी गिनती की जाएगी। मतगणना में सिन्दरी के 426, निरसा 424, धनबाद 458, झरिया 346, बोकारो 588 तथा चंदनकियारी के 296 बूथों की गिनती की जाएगी। आज के प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, संजय कुमार, राजकुमार वर्मा, कुमार वंदन, आलोक कुमार तिवारी, शैलेंद्र कुमार जायसवाल, राम लखन कुमार, नीरज कुमार मिश्रा एवं संतोष कुमार उपस्थित थे।
सिन्हा/8.10/16मई19