नई दिल्ली 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग को विश्वास है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में अवश्य पहुंचेगी। वहीं, उन्होंने सेमीफाइनल मैचों के लिए अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस दौरान भारत का मैच आस्ट्रेलिया या इंग्लैंड की टीमों से ना हो। विश्व कप 2011 की विजेता टीम का हिस्सा रह चुके सहवाग ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हमारी उस टीम में हार्दिक पांड्या जैसा ऑलरांउडर नहीं था जो आज पांड्या के रूप में विराट कोहली की टीम में है। उन्होंने कहा, मारे पास 6 बेहतरीन बल्लेबाज और 4 बेहतरीन गेंदबाज हैं और हार्दिक जैसा ऑलरांउडर है।
सहवाग ने आगे कहा कि इंग्लैंड की पिचों पर नई गेंद मुश्किल पैदा कर सकती है और ऐसे में संभल कर खेलना पड़ेगा। रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी नई गेंद निकाल सकते हैं। हमारे लिए पहले तीन-चार मैच महत्वपूर्ण हैं और अगर इनमें टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह (भारतीय टीम) सेमीफाइनल में जरूर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, ये मेरा विश्वास है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल जरूर खेलेगी। जहां एक तरफ सहवाग को भारत के सेमीफाइनल में जाने की पूरी उम्मीद है। वहीं उनको इस बात को लेकर चिंता भी है कि भारत फाइनल में जाने से चूक सकता है। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर सेमीफाइनल में भारत के सामने आस्ट्रेलिया या इंग्लैंड की टीम रहती है तो फिर मुकाबला कठिन होगा। यदि ऐसा नहीं होता तो भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने के साथ ही विश्व कप भी जीत सकती है।
विपिन/18 मई 2019