इंदौर, १८ मई । श्रीलक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में श्रीमद जगदगुरू नागोरिया पीठाधीश्वर प्रात: स्मरणीय स्वामी श्रीनिवासाचार्य महाराज के षष्टी पूर्ति महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ कासात दिनी आयोजन २२ से २८ मई तक दोपहर ३ से ७ बजे तक होने जा रहा है। यह कथा महोत्सव रामानुजाचार्य नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज के मंगलाशासन में संपन्न होगा। साथ ही व्यासपीठ को वृंदावन के आचार्य श्रीमन माधवगोडेश्वर वैष्णवाचार्य पुंडरीक गोस्वामी महाराजा सुशोभित करेंगे। पुंडरीक गोस्वामी महाराज बहुत ही सुंदर व अलौकिक वाणी माधुर्य से इंदौर शहर के सभी भक्तों को संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के माध्यम से आनंदित करेंगे। स्वामी के साथ करीब ३० लोगों की टीम भी आ रही है।
आयोजन समिति के पंकज तोतला ने बताया कि इस आयोजन के लिए देशभर के कई संतों का आगमन होगा। साथ ही देशभर से रामानुज संप्रदाय के शिष्यों के आगमन भी होंगे।