जयपुर । स्थाई लाईसेंस के लिए आवेदनों की बढती संख्या को देखते हुए अब क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) जयपुर में शनिवार को भी कार्य हुआ वहीं जगतपुरा स्थित कार्यालय में शनिवार को कार्यालय खुला इसमें स्लॉट के अनुसार आवेदक पहुंचे। हालांकि परिवहन कर्मचारियों की उपस्थ्ािित आवश्यकता अनुसार कम ही नजर आई लेकिन बाद में स्थिरता आ गई। गौरतलब है कि चुनावों में कार्मिकों की ड्यूटी होने से आवेदकों की संख्या लगातार बढती जा रही थी। आरटीओ जयपुर राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि शहर से बाहर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी छुटिटयों में घर आते है इस दौरान ड्राइविंग लाईसेंस जैसे अति आवश्यक दस्तावेज बनाते है ऐसे में विद्यार्थियों को लंबा इंतजार नहीं करना पडे इसलिए शनिवार अवकाश के दिन भी स्थाई लाईसेंस बनाए जायेंगे यह प्रक्रिया जून तक जारी रहेगी इसके बाद आवश्यकता होने पर जुलाई तक भी बढा सकते है।
अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 19 मई , 2019