जयपुर से सीकर के बीच 3 दिन चलेगी सवारी ट्रेन

जयपुर । राजस्थान के सीकर जिले में शेखावाटी इलाके के लोगों के लिए रेलवे की ओर से एक अच्छी खबर है जल्द ही सीकर से जयपुर के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है इसके लिए रेलवे ने समय सारणी (टाइम टेबल) भी जारी कर दी है इसके तहत सीकर से जयपुर के लिए सप्ताह में 3 दिन ट्रेन चलेगी. हालांकि ट्रेन चलने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।
लिहाजा, रेलवे की समय सारणी के मुताबिक पहली ट्रेन सुबह 6 बजे सीकर से रवाना होगी, जो करीब 8.20 बजे ढहर का बालाजी स्टेशन पहुंचेगी यही से ट्रेन फिर शाम करीब 7.25 बजे रवाना होकर 9.30 बजे वापस सीकर पहुंचेगी. वहीं दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन जो सीकर से श्रीगंगानगर के बीच चलेगी वो सुबह करीब 6.45 बजे सीकर से रवाना होगी, जो सुबह 9 बजे ढहर का बालाजी पहुंचेगी फिर वापसी में यह ट्रेन रात 8.45 बजे ढहर का बालाजी से रवाना होकर रात्रि 11.10 बजे सीकर पहुंचेगी इस तरह सप्ताह में 3 दिन रोजाना दो ट्रेनों का संचालन होगा। मालूम हो कि शेखावाटी के यात्रियों की काफी लंबे समय से मांग थी कि सीकर से जयपुर के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाए, जिसके लिए रेलवे ने पहल कर दी है. अभी तो रेलवे ने सिर्फ समय सारणी जारी की है. जल्द ही ट्रेनों के संचालन की तारीख भी जारी हो जाएगी।
अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 19 मई , 2019