ब्यूटी एजुकेटर सीमा सोनी ने हेयर केयर पर जानकारी दी

हेयर ट्रीटमेंट स्वयं करने से बचे , हर व्यक्ति की जरूरत बालों के हिसाब से अलग होती है

इंदौर

जैसा की सब जानते है हेयर्स किसी भी व्यक्ति का आत्मविश्वास होते हैं और जब बात महिलाओं की हो तो बालों की आवश्यकता का बखान करने की शायद ही ज़रूरत हो क्योंकि इनसे ही उनकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लगते हैं।  

ट्यूलिप ब्यूटी सैलून की संचालिका और हेयर एक्सपर्ट सीमा सोनी ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी सभी से सांझा की ।

ब्यूटी एजुकेटर सीमा सोनी ने बताया की बालों पर हेयर ड्रायर , कर्लर और स्ट्रेटनर का बहुत ज्यादा उपयोग भी बालों के टूटने, रूखे और बेजान होने का एक प्रमुख कारण होता है। यदि आपको आपके बाल रूखे, बेजान और दोमुहे लग रहे हैं, तो बार बार ट्रिम तो करवा सकते है , ये अच्छा है लेकिन हर व्यक्ति की अपनी समस्या होती है उन्हे अपने हेयर एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही कोई भी केमिकल या नॉन केमिकल ट्रीटमेंट करा सकते है क्योंकि वे अच्छे से जानते हैं की आपके बालों में ऐसी या कोई समस्या क्यों हो रही है । 

हेयर कलर आजकल के समय की जरूरत बन गई है चाहे वह रूट टचअप हो , ग्लोबल हो , हाईलाइट हो या कुछ उनकी नई टेकनिक हो । कलर तो सभी करवा लेते है लेकिन उसके बाद उसकी केयर करना लोग भूल जाते है या तो समय न होने के कारण या आलस के कारण ।

बालों पर इन चीजों को कराने के बाद इसका ध्यान जरूर रखें , न रखने पर हेयर फॉल , हेयर ड्राई एंड डैमेज और ब्रिटल हो जाते है या बीच में से टूटने लगने लगते है , स्प्लिटेंड्स आदि की समस्या होती है ।समय समय पर हेयर ऑयलिंग और हेयर स्पा कराएं । 

 सीमा सोनी ने बताया की कभी कभी हेयर कर्ली होने के कारण वो ड्राई और फिजी या बेजान होते है , इन सब के समाधान के लिए समस्या अनुसार प्रोटीन , हाइड्रा , या एक्वा बेस्ड ट्रीटमेंट ले सकते है । बालों को सीधा करने के लिए स्मूथनिंग या रिबाउंडिंग की सहायता से बालों को सीधा या मैनेजेबल किया जाता है बस सर्थ इतनी है की समय समय पर आप बालों का ध्यान दे और अपने एक्सपर्ट की सलाह के बिना कोई भी प्रोडक्ट इस्तमाल न करें , इसके गलत परिणाम आ सकते है । किसी भी हेयर समस्या से जूझ रहे हो तो 98260-47377 पर सलाह ले सकते है ।