भोपाल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ मंदिर पहुंचे, जिसका देश के ज्योतिर्लिंगों और प्रमुख शिव मंदिरों में सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान 12 ज्योतिर्लिंगों के एक साथ दर्शन और पूजन किया गया। इस कार्यक्रम का मप्र के 122 मंदिरों में सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा महाकाल मंदिर में पूजन किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर से जुड़े, कैलाश विजयवर्गीय ओंकारेश्वर मंदिर और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना के ककनमठ मंदिर से कार्यक्रम में जुड़े।केदारनाथ में आयोजित कार्यक्रम का खंडवा रामेश्वर कुंड क्षेत्र में भी सीधा प्रसारण किया गया। इसमें वन मंत्री विजय शाह, विधायक देवेंद्र वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश डोंगरे, राजेश तिवारी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रधानमंत्री के भाषण से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामेश्वर आम्रकुंज स्थित प्राचीन मंदिरों के दर्शन किए। यहां पर अस्थाई रूप से बनाए गए 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर श्रीराम मंदिर और गुप्तेश्वर मंदिर में दर्शन किए। बता दें कि देशभर के बड़े शिवालयों में केदारनाथ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में बड़ी एलईडी लगाकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जा रहा है। इस मौके पर मौजूद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, खंडवा के नवनिर्वाचित सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, मांधाता विधायक नारायण पटेल सहित भाजपा नेता, संत व सन्यासी मौजूद हैं।