प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ धाम के कार्यक्रम का नरसिंहपुर जिले में दो स्थानों पर हुआ सीधा प्रसारण

नरसिंहपुर । प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने शुक्रवार को केदारनाथ धाम में भारत के महान संत आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देश के 12 ज्‍योतिर्लिंग, चार पीठ एवं आचार्य शंकर के जन्‍म स्‍थान कालडी़ के साथ- साथ उनके द्वारा स्‍पर्श किये गये सभी स्‍थानों पर किया गया। इस दौरान नरसिंहपुर जिले में दो स्‍थानों पर एलईडी के माध्‍यम से सीधा प्रसारण किया गया। जहां पर अतिथियों द्वारा भगवान महादेव का अभिषेक और पूजा- अर्चना कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के कार्यक्रम को को देखा और सुना गया। इस दौरान पंडितों ने शंकराचार्य द्वारा विरचित स्‍तोत्रों का पाठ किया। भाष्‍य ग्रंथों का परायण किया गया।
बरमान में दीपेश्वर मंदिर
जिले के बरमान में दीपेश्वर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, विधायक श्री जालम सिंह पटैल, श्री अभिलाष मिश्रा ने शिवालय में अभिषेक और पूजा- अर्चना की। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्री मनोज ठाकुर, श्री विश्वनाथ पटैल- मुलाम भैया, डॉ. हरगोविंद पटैल, ठा. राजीव सिंह, श्री मनमोहन साहू, श्री बंटी सलूजा, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक मौजूद थे।
गाडरवारा के समीप डमरूघाटी शिव मंदिर
इसी तरह गाडरवारा के समीप डमरूघाटी के महादेव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह ने शिवालय में अभिषेक और पूजा- अर्चना की। इस मौके पर श्री शिवाकांत मिश्रा, श्री पीयूष जैन, श्री अनूप जैन, श्री अशोक भार्गव, श्री प्रियांक जैन, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक मौजूद थे।