शो, ‘तेरा यार हूं मैं’ में ममता (प्रियल गौर) ने दलजीत (सायंतनी घोष) को राजीव (सुदीप शहीर) की जिंदगी से निकालने की पूरी तैयारी कर ली है।
ममता को जब इस बात का एहसास होता है कि राजीव उसके और उसके बच्चे के लिए बिल्कुल सही इंसान है, तो वह चाहती है कि राजीव उससे प्यार करने लगे। इसलिये, राजीव के जीवन से दलजीत को बाहर निकालने की अपनी योजना में ममता, चाचा जी (राजेंद्र चावला) को मोहरा बनाकर इस्तेमाल करती है। दलजीत ने चाचा जी की मदद करने का फैसला किया, जो बुरी तरह कर्जे में डूबे हैं, लेकिन वह इस बात को राजीव से छुपाकर रखती है। हालाँकि, दलजीत का राज उस समय सामने आ जाता है जब राजीव पर बैंक के कर्ज के लिये एक डिफॉल्टर के रूप में आरोप लगता है। दलजीत को एहसास हो जाता है कि वह जिस स्थिति में फंस गई है, उससे राजीव नाखुश और नाराज हो जायेगा।