शो ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नये किस्से’ में वंदना अपने परिवार के लिये एक टाइमटेबल बनाने की चुनौती लेती है, ताकि उनकी लाइफस्टाइल व्यवस्थित रहे। इस बीच, टाइमटेबल घर से बार-बार गायब होने लगता है। वंदना को ऐसा लगातार होने पर संदेह होता है और वह इसके जिम्मेदार व्यक्ति की खोज में लग जाती है और जानना चाहती है कि वह व्यक्ति ऐसा क्यों कर रहा है।
क्या वंदना अपने परिवार का टाइमटेबल चुराने वाले व्यक्ति को ढूंढ पाएगीᣛ? क्या वंदना अपने परिवार का लाइफस्टाइल व्यवस्थित बनाने में सफल होगी?
राजेश वागले की भूमिका निभा रहे सुमीत राघवन ने कहा, “इस एपिसोड की शूटिंग में मुझे बहुत मजा आया। क्योंकि इसकी बड़ी प्रासंगिकता है। आम आदमी के लिये एक तय रूटीन को फॉलो करना बहुत कठिन होता है, क्योंकि वह समय के हिसाब से चलता है।