वृक्ष धरोहर हैं..

वृक्ष हमारी धरोहर हैं 

बेसकिमती संपदा हैं 

कड़ी धूप में भी शीतलता 

प्रदान करता वो हमारे वृक्ष 

हीं हैं ।

बड़े बुजुर्गों ने भी अपना इतिहास 

वृक्ष की छाँव में ही गढ़ा है ।

वृक्ष ही तो धरती की शान है 

चारों तरफ है जो हरियाली 

फैली वो इसी की बदौलत है 

जीव जंतु पशु पक्षी का यही तो 

बसेरा है ।

आओ वृक्षों को पानी दे

जीवन की यही निशानी दे।

धरती भी यही पुकारे ना करों बंजर 

हमें वृक्ष लगाओ जग महकाओ ।

जीवन को तुम अपने सुखी बनाओं 

स्वच्छ वातावरण में तुम अपनी आयु 

बढ़ाओ ।

आओ मिलकर वृक्ष लगाए

जनकल्याणकारी  कार्य करें ।।

मिलकर ऐसा कोई कार्य करें 

आओं मिलकर अपनी धरोहर सजाये ।।

  निर्मला सिन्हा ग्राम जामरी डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ से