मुझे क्या पता था
वो लोग माड़ भात खाते हैं
मगर दूसरे को
पोलाव पनीर खिलाते हैं।
सच्चाई से पदाॅ तब हटा
जब उस घर में एक लड़की
दुल्हन बन कर आई।
उसके सामने भी खाने को
वही माड़ भात आई
लड़की बहुत गुस्साई
और बोली
यह क्या मजाक हो रहा है
हमें खाने की जगह
माड़ भात दिया जा रहा है
मेरा तो यहां आ कर
दिल घबड़ा रहा है
तभी सास बोली
तुम्हें माड़ भात खाना ही पड़ेगा
वनाॅॅभूखे रह जाना पड़ेगा
लड़की ने यह बात
अपने मम्मी पापा को बताई
घर के लोगों की नींद उड़ गई
फिर पंचायत बुलाई गई
बात तलाक तक पहुंच गई
तभी सास बोली
इस घर के सभी लोग
सुगर के मरीज हैं
इसलिए हम माड़ भात खाते हैं
इस पर लड़की बोल पडी़
तभी तो सभी लोग
रोज दवा खाना जाते हैं
रोज रोज दवा पर
हजारो रुपया गंवाते हैं
लड़की की मम्मी पापा ने
तलाक नामा तैयार करवा कर
तलाक नामा लिखवाई
और अपनी बैटी को ले कर
घर को आई।
अध्यक्ष स्वगीॅय मीनू रेडियो श्रोता क्लब
गल्ला मंडी गोला बाजार 273408गोरखपुर उ प्र मोबाइल 9838911836