विद्युत जे़वियर ने बांटी क्रिसमस की खुशियां!

शो ‘धड़कन ज़िंदगी की’ में एक किरदार हैं डॉ. अभय, जिन्हें दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है। आकर्षक एक्टर विद्युत ज़ेवियर इस किरदार को निभा रहे हैं।विद्युत जे़वियर  खुलकर जिंदगी जीते हैं और अपनी हंसी-मजाक और गेम्स के साथ सेट पर सभी का मूड संवार देते हैं। और इस बार क्रिसमस की उमंग जगाते हुए विद्युत, अपने ‘धड़कन ज़िंदगी की’ परिवार (उनके को-स्टार्स) – अदिति गुप्ता, रोहित पुरोहित, अल्मा हुसैन, राघव धीर और निशांत सिंह के लिए जिंजरब्रेड जैसे क्रिसमस के कुछ लजीज व्यंजन लेकर आए। इन कलाकारों ने ना सिर्फ जिंजरब्रेड का मजा लिया, बल्कि अपने इस शेफ के बेकिंग स्किल्स के लिए उनकी तारीफ भी की।