डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर 2’ में कंटेस्टेंट्स डांस के जरिए अपनी मां के प्रति प्यार और आभार जताएंगे।
जैसा कि सभी जानते हैं कंटेस्टेंट दिब्बय दास असम से हैं और वो करीब 3 साल से अपनी मां से नहीं मिले थे। उन्होंने पहले ही अपना घर छोड़ दिया था और मुंबई आकर डिलीवरी बॉय का काम करने लगे थे। फिर उन्होंने जमकर मेहनत की और डांसर बनने का अपना सपना पूरा किया। इस दौरान दिब्बय को एक इमोशनल सरप्राइज़ मिला। ‘मैं जहां रहूं गाने’ पर एक जबर्दस्त परफॉर्मेंस देने के बाद दिब्बय दास को उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सरप्राइज़ मिला, जब उनकी मां को मंच पर लाया गया। अपनी मां को देखकर दिब्बय हैरान रह गए और वे रो पड़े क्योंकि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि उनकी मां उनके सामने खड़ी हैं। दिब्बय लंगर में खाना खाते थे और ऐसे में मां-बेटे के इस मिलन को और खास बनाते हुए दिब्बय की मां इस शो में उन्हें घर का खाना खिलाती नजर आएंगी।