नोरा फतेही और गुरु रंधावा का स्वागत

 शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 2’ में नोरा फतेही और गुरु रंधावा नजर आएंगे, वहीं दूसरे एपिसोड में मां स्पेशल सेलिब्रेट किया जाएगा, जिसमें डांस के जरिए कंटेंस्टेंट्स अपनी जिंदगी में मां की अहमियत बताएंगे। 

इस दौरान नोरा और गुरु अपने लेटेस्ट गाने ‘डांस मेरी रानी’ को प्रमोट करते हुए मंच पर धूम मचा देंगे, वहीं जज टेरेंस लुइस भी अपने पहले सिंगल ‘शैदाई’ के बारे में बताएंगे, जो 2022 में आएगा। ये सारी खूबियां इस वीकेंड के एपिसोड्स को देखने लायक बना देंगी! इतना ही नहीं, इस स्पेशल एपिसोड के लिए सभी कोरियोग्राफर्स गीता मां को एक बेमिसाल ट्रिब्यूट देंगे, जिस पर गीता मां भी इमोशनल हो जाएंगी।