हर साल का दौर हमेशा, इसी तरह बदलता जाएगा।
पुराना साल कुछ यादों को, छोड़कर चला जाएगा।
नया साल नई अभिलाषाओं को लेकर आएगा।
नूतन वर्ष, नई अभिलाषाएँ, नई उमंग, नई खुशी,
नई आशा हो सबके जीवन में ।
नव वर्ष मुबारक हो सबको-नव वर्ष मुबारक हो सबको।
कभी न हो उन आशाओं का दमन,
मिली थी जिसमें निराशा किसी को अपने जीवन में।
सूरज की तरह प्रकाश हो, हर व्यक्ति के जीवन में।
भूल जाना बीते हुए कल को, दिए गए उन दु:खों के पल को।
ठान लो यह मन में सभी,खुशियों भरा बनाना है आने वाले कल को।
नव वर्ष मुबारक हो सबको,नव वर्ष मुबारक हो सबको।
नूतन वर्ष के शुभ अवसर पर,एक विनती है मेरी सभी से।
आपसी विवादों से दूर रहें,सब मिलजुल कर रहें सभी से।
विशेषकर दुआएं हैं मेरी, बेसहारा लोग, मजदूर वर्ग,
झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले इन लोगों के जीवन में खिल जाए गुल।
न लगे इनके द्वारा संजोए,छोटे से सपनों पर कभी भी धूल।
यह नूतन वर्ष उन्हें सच करे जाए,यही है नववर्ष के उपलक्ष्य पर मेरी शुभकामनाएं।
नव वर्ष मुबारक हो सबको,नव वर्ष मुबारक हो सबको।
नीता भारद्वाज”नीतु”
पांगणा जिला मण्डी हिमाचल प्रदेश।