ज़ैन ने अजमेर दरगाह शरीफ में किया सजदा

ऐक्‍टर ज़ैन इमाम शो ‘फना-इश्‍क में मरजावां’ से वापसी करने जा रहे हैं। इस शो में वह रीम शेख के साथ नजर आयेंगे। हाल ही में राजस्‍थान में शो के सीक्‍वेंस के लिये हो रही शूटिंग के बीच ज़ैन अजमेर दरगाह शरीफ  पहुंचे और वहां सजदा किया।  

ज़ैन इमाम ने अपनी इस यात्रा के बारे में बताते हुये कहा, “अजमेर दरगाह शरीफ पहुंचकर सजदा करने से बेहतर नये साल की शुरूआत और क्‍या हो सकती है। मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार मैं दरगाह शरीफ आ पाया। यहां आने का अनुभव बहुत अच्‍छा रहा। हमने यहां पर शो की कामयाबी और आने वाले साल में दोस्‍तों एवं परिवार वालों की सलामती व खुशी के लिये दुआ मांगी।