सबसे कूल दादी जयश्री अरोड़ा

 शो ‘सब सतरंगी’ में अभिनेत्री जयश्री अरोड़ा दादी का एक प्रमुख किरदार निभा रही हैं, जो अपने परिवार को सबसे अपारंपरिक और अजीबो-गरीब तरीके से चलाती है। 

जयश्री अरोड़ा ने अपने किरदार के बारे में बताते हुये कहा, ”’शो में मेरे किरदार की जिंदगी काफी चुनौतीपूर्ण रही है। हालांकि, मैं बेहद गर्व के साथ कह सकती हूं कि बेबी मौर्या बॉस दादी है और अपनी उम्र से जुड़ी हर रूढ़िवादिता को तोड़ने आई है। वह एक मजबूत महिला है और हर पल का जश्‍न मनाती है। वह आशावादी है और उसका दृढ़ विश्‍वास है कि आप जैसा कर्म करते हैं, वैसा ही फल आपको मिलता है। वह नये जमाने की दादी है और अपने समय से आगे है। बेबी मौर्या सही मायने में बिंदास है। उसका किरदार शो को और भी खास बनाता है, क्‍योंकि वह मजेदार होने के साथ ही सभी के लिये प्रशंसनीय भी है।