जूनियर आईटीएफ ग्रेड-5 टेनिस चैंपियनशिप : क्रिश और चाहना ने जीता सिंगल्स टाइटल –

:: डेनिम व दीप को युगल खिताब ::
इन्दौर । सातवीं वरीयता प्राप्त क्रिश त्यागी और तीसरी वरीयता प्राप्त चाहना बुधभट्टी ने म.प्र. टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित विद्यादेवी कक्कड़ मेमोरियल इंटरनेशनल वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर आईटीएफ ग्रेड-5 टेनिस चैंपियनशिप में क्रमश: बालक व बालिका एकल का टाइटल अपने नाम किया। बालक युगल में स्थानीय शीर्ष वरीयता जोड़ी डेनिम यादव व दीप मुनीम विजेता बने। वहीं बालिका युगल में भी शीर्ष जोड़ी नंदिनी दीक्षित व सोनल पाटील ने खिताब जीता।
इन्दौर टेनिस क्लब में खेली गई इस इंटरनेशनल टेनिस चैंपियनशिप में बालक एकल के खिताबी मुकाबला का काफी रोचक अंदाज में खेला गया जिसमें सातवीं वरीयता प्राप्त क्रिश त्यागी ने उलटफेर करते हुए तीसरी वरीयता प्राप्त दक्ष अग्रवाल को तीन सेटों में 6-1, 2-6, 6-4 से पराजित किया। लगभग पौने दो घंटे चले इस मुकाबले में पहला सेट क्रिश ने आसानी से जीता। लेकिन दूसरे सेट में दक्ष ने जोरदार वापसी की और सेट अपने नाम कर स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद तीसरे सेट में क्रिश 5-1 से आगे थे, लेकिन दक्ष ने जोर लगाया और तीन गेम जीतकर मैच 4-5 तक ले आए। लेकिन क्रिश ने इसके बाद कोई गलती नहीं की और सेट 6-4 से अपने नाम कर मैच भी जीत लिया। इसके पहले क्रिश युगल में हार गए थे।
बालिका वर्ग का खिताबी मुकाबला लगभग पौने तीन घंटे चला। इस मैराथन मुकाबले में भी उलटफेर देखने को मिला, जिसमें तीसरी वरीयता प्राप्त चाहना बुधभट्टी ने अपना कौशल दिखाते हुए शीर्ष क्रम की सोनल पाटील को 6-3, 3-6, 6-4 से पराजित किया। पहला सेट जीतने के बाद सोनल ने वापसी की और मैच को रोचक बना दिया। लेकिन तीसरे सेट में सोनल ने काफी गलतियां की और उसी का फायदा उठाते हुए चाहना विजेता बनी। चाहना ने सोनल को दोहरा खिताब जीतने से भी वंचित कर दिया। सोनल युगल में विजेता रही।
:: डेनिम-दीप की रोमांचक जीत ::
बालक युगल के फाइनल में शीर्ष क्रम की जोड़ी डेनिम यादव व दीप मुनीम ने चौथी वरीयता प्राप्त प्रज्जवल तिवारी व क्रिश त्यागी को 2-6, 7-5, 10-4 से पराजित किया। इस फाइनल मुकाबले में पहला सेट हारने के बाद शीर्ष वरीयता जोड़ी डेनिम व दीप ने धमाकेदार वापसी की और रोमांचक अंदाज में सेट जीत कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। सुपर टाईब्रेक में डेनिम व दीप ने कोई गलती नहीं की और खिताब अपने नाम किया। वहीं बालिका युगल में भी शीर्ष क्रम की नंदिनी दीक्षित व सोनल पाटील ने स्थानीय खिलाड़ी पहल खराड़कर व आन्या चौबे को आसानी से 6-0, 6-2 से पराजित किया।
:: खिलाड़ियों को मिली आकर्षक ट्रॉफी ::
अंतर्राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप का पुरस्कार वितरण नरेंद्र सिंह झाबुआ (बोर्ड ऑफ गर्वनर, डेली कॉलेज) के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता विद्याराज ग्रुप के निदेशक सलिल कक्कड़ ने की। इस अवसर पर म.प्र. टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल महाजन, रैफरी एंटोन डिसूजा व इरफान खान उपस्थित थे। संचालन अर्जुन धूपर ने किया। सफल खिलाड़ियों को आकर्षक ट्रॉफियां दी गई।
:: खिताब जीतने वालों को मिले 30 अंक ::
भारतीय टेनिस महासंघ व म.प्र. टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर ने बताया कि जूनियर खिलाड़ियों के लिए यह स्पर्धा काफी महत्वपूर्ण रहती है। इस टूर्नामेंट को जीतने पर एकल खिलाड़ियों को 30 आईटीएफ अंक हासिल हुए। वहीं उपविजेता एकल खिलाड़ियों को 18 अंक, सेमीफाइनल खेलने वालों को 9 अंक, क्वार्टर फाइनल खेलने पर 5 अंक मिले। इसी तरह युगल वर्ग का खिताब जीतने वालों को 25 आईटीएफ अंक मिले। उपविजेता को 13, सेमीफाइनल खेलने वाले को 6 तथा क्वार्टर फाइनलिस्ट को 3 अंक मिले है।