फिल्ममेकर शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराइयाँ’ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है, इस फिल्म को लेकर वो जितने उत्साहित है, उतने ही उत्साह से वो बोमन ईरानी के प्रोडक्शन हाउस ‘ईरानी मूवीटोन’ की तीसरी वर्षगांठ के वर्चुअल समारोह में शामिल हुए। बत्रा बोमन की प्रशंसा करते हुए भाउक हुए और अपने आसुंओं को रोक नहीं पाए |
इस मौके पर शकुन बात करते हुए बोले कि “इन्होंने (बोमन) मुझे एक सहायक के रूप देखा है, जो अपने जीवन की गाड़ी को रास्ते पर लाने में लगा था | उन्होंने मुझे घबराते और चिंतित होते हुए देखा है और वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे | जब मैं घबराता था तब उनका यह कहना कि तुम ठीक हो जाओगे सच मानिये यह बात मैं कभी नहीं भूल सकता और ऐसा बहुत कम होता है जब आप ऐसे इंसान से मिले और वो मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए।”