विधायक कप में हॉकी खिलाडिय़ों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन विधायक जोशी ने किया पुरस्कृत

खरगोन। स्टेडियम मैदान पर आयोजित दो दिवसीय विधायक हॉकी स्पर्धा का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। 9 टीमो के बीच चली स्पर्धा में सभी खिलाडिय़ों ने उत्कृ़ष्ट खेल का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में विधायक रवि जोशी ने विजेता टीमो को शील्ड एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने कहा जिले के खिलाड़ी हर खेल में प्रदेश ही नही देशभर में अपनी अलग पहचान कायम करने में सफल हो रहे। इसके लिये टीम को सपोर्ट करने वाले पदाधिकारी ओर कोच प्रसंशा के पात्र है। निमाड़ महिला हॉकी उपाध्यक्ष उज्ज्वल अत्रे ने अपनी टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिये शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेहद कम समय में स्पर्धा की तैयारी कर टीम ने मैदान में जो खेल प्रदर्शन किया वह सराहनीय है। इस दौरान जिला खेल अधिकारी पवी दुबे, मनोज रघुवंशी, शिव तिवारी, जैनुद्दीन बादशाह, पूर्णा ठाकुर, दीपक सोनी, रवि नाईक, इकबाल उस्ताद, अनिल पांडे, सचिन जोशी सहित बढ़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे। समन्वयक जितेंद्र हिरवे ने आभार माना।