इन्दौर । प्रत्येक व्यक्ति आज समाज में किसी भी रूप में कार्य करते हुए समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं। लेकिन समाज सेवा करने का भी अपना तरीका होता है। कोई समाज सेवी शिक्षा, विधवाओं, स्वास्थ्य, छात्र-छात्राओं, उद्योग-व्यापार और ऋण योजनाओं के माध्यम से अपनी समाज सेवा कर रहे हैं। लेकिन आज की इस व्यस्तम जीवन शैली में समाज की सबसे बड़ी ज्वलंत समस्या युवक-युवतियों के विवाह संबंधों की है। जिसमें अभिभावकों को अपने युवक-युवतियों के लिए जीवन साथी तलाशने में बहुत समय लग जाता है। अभिभावकों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए माहेश्वरी समाज का यह दो दिवसीय परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिससे सभी अभिभावकों को अपने युवक-युवतियों के लिए एक ही छत के नीचे सभी राज्यों के प्रत्याशियों की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके।
उक्त विचार मुख्य अतिथि खंडवा उद्योगपति एवं समाजसेवी लखनलाल नागोरी एवं संस्थापक अध्यक्ष रविन्द्र राठी ने महेश सामाजिक एवं पारमार्थिक संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय परिचय सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर दस्तूर गार्डन में सभी समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। परिचय सम्मेलन मीडिया प्रभारी अजय सारड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में पवन लड्ढा, कृष्णकांत कोठारी, राधेश्याम मालानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रारंभ में अध्यक्ष गोपालकृष्ण एस मानधन्या, दिनेश चितलांग्या, संयोजक प्रकाश अजमेरा, पुरूषोत्तम मानधन्या आदि ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। भगवान महेश के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। अतिथियों ने बहुरंगी पुस्तिका परिचय से परिणय का विमोचन भी किया। इस बहुरंगी स्मारिका में 500 प्रत्याशियों के सचित्र विवरण दिए गए हैं। सम्मेलन स्थल पर परिचय पुस्तिका में इन सभी प्रत्याशियों के उनके पंजीयन क्रमांक से एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित भी किए गए ताकि पालक इन्हें देखकर अपने बच्चों के लिए योग्य प्रत्याशियों का चयन कर सकें।
:: पहले दिन 50 से अधिक प्रत्याशियों ने दिया परिचय, 35 रिश्तों पर संबंध तय होने की चर्चा ::
माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय इस परिचय सम्मेलन के पहले दिन 50 से अधिक प्रत्याशियों ने मंच पर पहुंचकर अपने परिचय दिए और भावी जीवन साथी के बारे में अपनी प्राथमिकताएं भी बताई। अधिकांश प्रत्याशी डॉक्टर, इंजीनियर, सीएम, सीएस, एमबीए और इसी तरह की अन्य उच्च शिक्षा प्राप्त होने से पालकों ने भी रूचि दिखाई और सांझ ढ़लते-ढ़लते करीब 35 रिश्तों पर संबंध तय होने की चर्चा रही। परिचय सम्मेलन में कमलकिशोर लड़्ढ़़ा, प्रकाश अजमेरा, पुरुषोत्तम मानधन्या, डॉ. वासुदेव काबरा बड़नगर, सुरेश मंडोवरा, एन.डी. माहेश्वरी, नरेंद्र मानधन्या सहित सैकड़ों की संख्या में माहेश्वरी समाजजन मौजूद थे। परिचय सम्मेलन का संचालन मुरलीधर मानधन्या ने किया एवं आभार अजय सारड़ा ने माना।
महेश सामाजिक एवं पारमार्थिक संस्था से जुड़े गोपाल राठी (अतवास वाले), युगल किशोर राठी ने बताया कि सम्मेलन स्थल पर स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था के साथ ही बाहर से आने वाले समाज बंधुओं के लिए नि:शुल्क आवास व्यवस्था भी की गई है। कुंडली मिलान, ज्योतिषी, परिचय पुस्तिका वितरण, पूछताछ, नवीन पंजीयन एवं लॉक रूम के साथ मेहमानों के लिए पंखे, कूलर एवं वातानुकूलित कक्ष में मंत्रणा के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं।
:: आज होगा परिचय सम्मेलन का समापन ::
संस्थापक अध्यक्ष रविन्द्र राठी ने बताया कि दो दिवसीय परिचय सम्मेलन का समापन रविवार 20 मार्च को होगा। परिचय सम्मेलन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें इन्दौर सहित बाहर से आने वाले युवक-युवती अपने लिए योग्य जीवनसाथी का चयन करेंगे। सम्मेलन में गुजरात, महाराष्ट्र, म.प्र. छग, राजस्थान, दिल्ली सहित देश के छह राज्यों के प्रत्याशी भाग ले रहे हैं।