इन्दौर । केन्द्रीय सांई सेवा समिति न्यास की मेजबानी में 28वें सांईबाबा महोत्सव के तहत आज सुबह रामबाग, जती कालोनी एवं आसपास के क्षेत्रों में सांईबाबा की पालकी यात्र धूमधाम से निकाली गई। महाराष्ट्रीयन परिवारों ने अपने पारंपरिक पहनावे के साथ बाबा की अगवानी की, महिलाओं ने फुगड़ी खेली और लावणी नृत्य भी किया। घर-घर में बाबा का पूजन कर आरती उतारी गई। ढोल और ताशे की धुनों तथा झांज-मंजीरों की झनकार पर सांईभक्त पूरे समय झूमते-गाते, नाचते हुए चलते रहे।
आयोजन समिति के हरि अग्रवाल, गौतम पाठक, मोहन सेंगर ने बताया कि इस अवसर पर प्रदीप यादव, विनिता पाठक, समीर जोशी, नीतेश अग्रवाल, लक्की अवस्थी, नरेश यादव, आशीष जैन, अमन यादव, मोहन पहलवान, भुरू यादव, जयदीप फणसे, मिलिंद जोशी, दिनेश कुलपारे, संतोष भुसारी, जगमोहन वर्मा, जितेन्द्र यादव, लक्की वर्मा, हरिश ओटवानी, संजय शर्मा, अशोक गायकवाड, मधुकर बुद्धहे, राजू आगवने, लतिका चंद्रते, निशा चौहानसहित बड़ी संख्या में सांई भक्तों ने बाबा की पालकी को कांधे पर उठाकर सांईनाथ महाराज के जयघोष से आसमान को गुंजायमान बनाए रखा। अनेक परिवारों ने अपने-अपने आंगन में रंगोली सजाकर दीप मालिकाएं भी लगाई थी। जगह-दगह पुष्प वर्षा और अबीर-गुलाल की बौछारों से सांई भक्तों का आत्मीय स्वागत किया गया। पालकी यात्रा तिलकपथ से प्रारंभ होकर विनायक एवेन्यु होते हुए रामबाग पर समाप्त हुई।
:: आज राजमोहल्ला हरिओम नगर में ::
प्रभातफेरी संयोजक प्रदीप यादव ने बताया कि सांईबाबा महोत्सव में मंगलवार 22 मार्च को सुबह 6 बजे सांई पालकी यात्रा हरिओम नगर सांई मंदिर प्रफुल्ल टाकीज के पास से प्रारंभ होगी। यात्रा संयोजक संतोष भुसारी ने बताया कि इस अवसर पर बाबा की पालकी का पूजन कर सभी सांई भक्तों का स्वागत किया जाएगा। यह क्रम 9 अप्रैल तक चलेगा। बुधवार को एरोड्रम रोड स्थित अशोक नगर के सांई मंदिर से, गुरुवार को भोलाराम उस्ताद मार्ग पीपल्याराव से, शुक्रवार को लोकमान्य नगर एरोड्रम रोड 60 फीट रोड स्थित सांई मंदिर से, शनिवार को जैन कालोनी चौथी पल्टन शांति नगर से पालकी यात्रा का शुभारंभ होगा।