विद्वान पंड़ि‍तों के सान्निध्य में हुई महाआरती, सांई बाबा के जयकारों से गूंज उठा क्षेत्र

इन्दौर । इन्दौर शहर सांई भक्त सेवा समिति द्वारा 22 दिन 22 स्थानों से निकलने वाली सांई बाबा प्रभातफेरी सोमवार को अनूप टाकीज स्थित भोलेराम भक्त हनुमान मंदिर क्षेत्र से निकाली गई। सोमवार की अलसुबह प्रभातफेरी का नजारा देखने लायक था। अलसुबह सांई बाबा के भजनों से पूरा क्षेत्र सांईमय हो गया। राधा-कृष्ण के नृत्य ने सभी भक्तों का मन मोहा तो वहीं सांई बाबा व शिव भगवान की वेशभूषा में शामिल कलाकार पूरे प्रभातफेरी मार्ग में अपना आशीर्वाद भक्तों को देते हुए चल रहे थे। सांई बाबा की प्रभातफेरी व पालकी यात्रा का जगह-जगह विभिन्न मंचों से स्वागत भी किया गया।
इन्दौर शहर सांई भक्त सेवा समिति एवं प्रभातफेरी आयोजक पं. महेश शर्मा ने बताया कि सुबह सांई बाबा का अभिषेक व पूजन के साथ प्रभातफेरी की शुरूआत की गई। विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य एवं सैकड़़ों भक्तों की मौजूदगी में महाआरती की गई। महाआरती के पश्चात बाबा की पालकी को बापू नगर के आसपास के क्षेत्रों में निकाली गई। जहां सभी भक्तों ने अपने घरों के बाहर और मार्ग में रंगोली बनाकर पालकी की अगवानी की। बापू नगर के जिस क्षेत्र से पालकी निकाली गई वहां प्रत्येक घर से महिलाओं ने सुबह आरती कर बाबा की आशीर्वाद लिया। बाबा की प्रभातफेरी में भजन गायक पं. महेश शर्मा, सुरेश अय्यर, श्रीराम पाटीदार, गोपाल शर्मा, भवानी ठाकुर, नरेंद्र उपाध्याय, वीरजी, विपिन कसेरा, मंजुला शर्मा, सुनिता शुक्ला, डाली स्नेही ने भजनों की प्रस्तुति भी दी। अनूप टाकीज चौराहा से निकली बाबा की पालकी विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: अपने स्थान पहुंची जहां आरती के साथ प्रभातफेरी का समापन हुआ। श्री इन्दौर शहर सांई भक्त सेवा समिति अध्यक्ष छोटू शुक्ला, मधु प्रकाश तोमर एवं राजेंद्र गर्ग ने बताया कि 22 दिन 22 अलग-अलग स्थानों से निकलने वाली पांचवी प्रभातफेरी मंगलवार 22 मार्च को क्लर्क कालोनी से निकाली जाएगी। प्रभातफेरी आयोजक शान्ता त्रिपाठी, जितेंद्र त्रिपाठी एवं संजय शुक्ला ने बताया कि सांई बाबा की प्रभातफेरी सुबह 5 से 8 बजे तक निकाली जाएगी। वहीं रंग पंचमी पर निकलने वाली बाबा की प्रभातफेरी में भक्त बाबा के साथ होली भी खेलेंगे। क्लर्क कालोनी में निकलने वाली बाबा की प्रभातफेरी के लिए यहां रहवासियों द्वारा रंगोली, दीप व विद्युत सज्जा भी प्रत्येक घरों में की जा रही है।