बड़े रणजीत हनुमान मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 4 मई से –

इन्दौर । समाजवाद नगर स्थित बड़े रणजीत हनुमान मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। इस पांच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव में समिति के सदस्यों द्वारा तैयारियों का दौर जारी है। वहीं महोत्सव की शुरूआत भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा के साथ होगी। जिसमें क्षेत्र की महिलाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बनाया है। नवनिर्मित बड़े रणजीत हनुमान मंदिर में हनुमान, राधा-कृष्ण, शनि भगवान की मूर्तियां विराजित की जाएगी।
बड़े रणजीत हनुमान मंदिर समिति अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि समाजवाद नगर में नवनिर्मित मंदिर पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 4 से 8 मई तक मनाया जाएगा। जिसकी शुरूआत बुधवार 4 मई को शाम 4 बजे भव्य शोभायात्रा व कलशयात्रा निकाल की जाएगी। शोभायात्रा में हजारों महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण कर यात्रा में शामिल होंगी तो वहीं पुरूष भी श्वेत वस्त्र में शामिल होंगे। शोभायात्रा में बैंड़-बाजे, घोड़े-बग्घियों व भगवान की झांकियां भी रहेगी जो मार्ग में आकर्षण का केंद्र रहेंगी। वहीं 4 मई को रात्री 9 बजे सुंदरकांड पाठ का संगीतमय आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार 6 मई को खाटु श्याम का दरबार सजेगा जिसमें ख्यात भजन गायकों द्वारा खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। शनिवार 7 मई को रात्री 8 बजे भजन संध्या आयोजित की जाएगी। जिसमें इन्दौर के ख्यात गायक शामिल होकर सभी भक्तों को थिरकाएंगे। रविवार 8 मई को महोत्सव का समापन विशाल भंडारे के साथ होगा जिसमें हजारों भक्त भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे।
:: पं. दीपेश व्यास ने किया तैयारियों का अवलोकन ::
महूनाका स्थित समाजवाद नगर में आयोजित होने वाले 5 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों का अवलोकन करने रणजीत हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास पहुंचे। उन्होंने मंदिर की तैयारियों का अवलोकन कर सभी को महोत्सव के लिए दिशा-निर्देश भी दिए साथ ही उन्होंने मंदिर में हर संभव मदद करने का आश्वासन भी मंदिर समिति के पदाधिकारियों को दिया। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में दीपेश राठौर, अंकित मिश्रा, सुरेश पिपलोदिया, मनीष बिल्लौरे, अल्केश राठौर, रिंकू पोरवाल, अजय शर्मा सहित नगरवासी तैयारियों में जुटे हुए हैं।