मुंबई। कमल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने जी म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर ‘लव इन यूक्रेन’ का ट्रेलर जारी किया है। इसकी लॉन्चिंग निर्माता एवं निर्देशक धीरज कुमार, निर्माता केसी बोकाडिया, अभिनेता सुरेंद्र पाल, प्रोड्यूसर पवन कौशिक व बबीता कौशिक ने लीड एक्टर विपिन कौशिक, कॉमेडियन सोमा राठौर, सलीम जैदी, न्यारा बनर्जी, मंजू भारती और मुकेश जे भारती की उपस्थिति में किया। मूवी के ट्रेलर ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। रोमांटिक एक्शन-ड्रामा ‘लव इन यूक्रेन’ की शूटिंग रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने से ठीक पहले हुई थी। इसे युद्ध से पहले यूक्रेन में शूट किया गया था। इसमें मुख्य अभिनेत्री लिजाबेटा सहित 10 यूक्रेनी कलाकार भी शामिल हैं। ट्रेलर की शुरुआत भारतीय छात्र विपिन कौशिक से होती है, जिसे एक रूसी लड़की से प्यार हो जाता है। कम लोग जानते हैं कि उसकी शादी का वादा माफिया परिवार से करने का वादा किया गया है।