रोज कमाने-खाने वाले पालकों के 300 बच्चों को चार लाख रु. शिक्षा सहायता राशि भेंट की गई –

:: सिंधु युवा कल्याण संगठन द्वारा मतलानी चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजन ::
इन्दौर । सिंधु युवा कल्याण संगठन की ओर से सिंधी समाज के 85 बच्चों सहित अन्य समाजों के 300 बच्चों को करीब साढ़े 4 लाख रुपए की शिक्षा सहायता प्रदान की गई। द्वारकापुरी स्थित झांसीवाला मांगलिक भवन पर आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्र के 8 स्कूलों के बच्चों को प्रत्येक को 1500 रु. की राशि के चेक किशन मतलानी चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से भेंट किए गए।
संगठन की कशिश छाबड़ा एवं रवि छाबड़ा ने बताया कि द्वारकापुरी के गुरुधाम स्थित संत कमलदास उदासी के सानिध्य में समाजसेवी दादा अमरलाल नारंग, अशोक खुबानी, ललित पारानी, दादा मंशाराम एवं वार्ड 84 की नवनिर्वाचित पार्षद गुरमीत कौर के आतिथ्य में इन बच्चों और पालकों को आमंत्रित कर उक्त शिक्षा सहायता राशि प्रदान की गई। जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बेग एवं अन्य शिक्षण सामग्री भी भेंट की गई। कार्यक्रम में यामिनी तहलानी, साक्षी लालवानी, प्रदीप राजपाल, पवन तहलानी, सुरेश शर्मा एवं कपिल शर्मा सहित अनेक सेवाभावी बंधु मौजूद थे। संगठन द्वारा पिछले 14 वर्षों से लगातार (कोरोना काल छोड़कर) जरूरतमंद बच्चों को प्रतिवर्ष शिक्षा सत्र प्रारंभ होने पर एक से डेढ़ हजार रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। इस पुनीत संकल्प में श्रीकिशन मतलानी चेरिटेबल ट्रस्ट का प्रारंभ से ही अनुकरणीय योगदान रहा है।
:: अब तक ढाई हजार बच्चों को 25 लाख की सहायता ::
संगठन ने सबसे पहले 30 बच्चों को, उसके बाद 50, उसके बाद 100 फिर 200 और पिछले चार वर्षों से 300 छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए सहायता राशि प्रदान करने का महायज्ञ चलाया जा रहा है। वर्ष 2006 से अब तक संस्था ने करीब ढाई हजार बच्चों को कुल 25 लाख रुपए की शिक्षा सहायता राशि उपलब्ध कराई है। ये सभी बच्चे तीसरी से आठवीं कक्षा के हैं और इनके पालक ठेला चलाने, सब्जी बेचने, दिहाड़ी मजदूरी करने तथा रोज कमाने-खाने वाले लोग हैं, जिन्हें शिक्षा के लिए स्कूल की फीस और अन्य शिक्षण सामग्री के लिए यह राशि दी जा रही है। कार्यक्रम में सुरेश शर्मा और कपिल शर्मा ने भी अपने विचार रखे तथा संगठन की इस सेवा प्रकल्प को अन्य संस्थाओं के लिए भी प्रेरणा का विषय बताया। संचालन यामिनी तहलानी ने किया और आभार माना संस्था की अध्यक्ष कशिश छाबड़ा ने।