गीता भवन अस्पताल में मिर्गी मरीजों के लिए हर माह के तीसरे गुरुवार को लगेगा शिविर –

इन्दौर । गीता भवन ट्रस्ट द्वारा संचालित गीता भवन हास्पिटल पर अब प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को मिर्गी रोगियों के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह घोषणा गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन ने मिर्गी रोगियों के लिए लगाए गए शिविर में की। इस शिविर में 65 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां भी दी गई।
मिर्गी रोग निवारण शिविर का शुभारंभ गीता भवन ट्रस्ट के सचिव रामविलास राठी ने किया। इस अवसर पर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. आर.के. गौर, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. मितेश आर. दुबे, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अर्चना वर्मा एवं नर्सिंग अधीक्षक मनोज त्रिपाठी भी उपस्थित थे। शिविर में डॉ. अर्चना वर्मा एवं उनकी सहयोगी डॉ. दीपमाला ने 65 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान की। सहयोगी नीलम रानाडे ने मरीजों का परीक्षण किया। गीता भवन अस्पताल में यह शिविर प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को पिछले 17 वर्षों से लगाया जा रहा है। वर्तमान में मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन ने घोषणा की कि अब भविष्यमें यह शिविर अस्पताल के बजाय गीता भवन मंदिर प्रांगण में लगाया जाएगा। अब तक डॉ. नाडकर्णी द्वारा मिर्गी मरीजों का उपचार एवं परीक्षण किया जा रहा था, लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से अब डॉ. अर्चना वर्मा यह दायित्व संभालेंगी।