मुंबई । भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल सिंगापुर की अपनी साझेदार कंपनी सिंगटेल से एयरटेल की 3.33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे। यह सौदा करीब 2.25 अरब डॉलर (12,895 करोड़ रुपए) में होगा। शेयर की खरीद प्रवर्तक इकाई भारती टेलीकॉम के जरिए की जाएगी और 90 दिन के अंदर यह सौदा पूरा होने की उम्मीद है। मित्तल परिवार के पास भारती एयरटेल में अभी 23.88 फीसदी प्रभावी हिस्सेदारी है, जो सौदे के बाद बढ़कर 25.56 फीसदी हो जाएगी। इसी तरह सिंगटेल की हिस्सेदारी मौजूदा 31.38 फीसदी से घटकर 29.7 फीसदी रह जाएगी। मित्तल परिवार शेयर खरीदने के लिए कर्ज से पैसे जुटाएगा। सिंगटेल और भारती समूह दो दशक से भी लंबे समय से साझेदार हैं। सिंगापुर की संचार तकनीक दिग्गज सिंगटेल के लिए पूंजीगत निवेश तथा अगले कुछ वर्षों में विस्तार की योजना के लिए पैसे जुटाने के इरादे से एयरटेल में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रही है। मित्तल परिवार और सिंगटेल दोनों का भारती टेलीकॉम में निवेश है। भारती टेलीकॉम देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की प्रवर्तक इकाई है, जिसमें मित्तल परिवार के पास 50.56 फीसदी और सिंगटेल के पास 49.44 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा एयरटेल में सीधे तौर पर मित्तल परिवार के पास 6.04 फीसदी और सिंगटेल के पास 13.8 फीसदी हिस्सेदारी है।