यूपी, बिहार, उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में भारी वर्षा की चेतावनी

नई दिल्ली । देशभर के अधिकांश राज्यों में इन दिनों बारिश हो रही है। कई राज्यों में भारी वर्षा से नदियां उफान पर हैं और कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी कुछ दिनों में मानसून की विदाई की शुरुआत हो जाएगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज भी ज्यादातर राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड, यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी, छत्तीसगढ़, ओडिशा के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश के आसार है। उत्तर प्रदेश में अगले 3 दिनों तक बरसात की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो मानसून के निष्क्रिय होने से गर्मी बढ़ने लगी है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दिन के समय हल्के बादलों की आवाजाही रहेगी। हवा की गति 12 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी। प्रदेश में कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत के साथ-साथ पश्चिम बंगाल-सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने यह भी कहा कि अगले सप्ताह तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश की गतिविधि कम रहेगी।
मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को यूपी के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसका असर अब दिखने लगा है। मौसम विभाग की चेतावनी है कि, यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश होगी। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज और चमक के साथ 3 सितंबर तक बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर और बस्ती में गरज के साथ मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।
इसके अलावा अंबेडकर नगर, अमेठी, रायबरेली, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, फैजाबाद, सुल्तानपुर और इन जिलों से सटे इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 2 से 5 सितंबर तक उत्तराखंड में भारी बारिश और ओलावृष्टि होगी। मौसम विभाग के मुताबिक 2 सितंबर को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना है और 3 सितंबर को देहरादून नैनीताल में भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम केंद्र ने कहा कि आगामी 3 सितंबर तक प्रदेश में यह अलर्ट रहेगा और इस दौरान कई जिलों व इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट पहाड़ी व मैदानी दोनों इलाकों के लिए जारी किया है।