भोपाल । राष्ट्रीय पोषण माह 2022 अंर्तविभागीय बैठक का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर अविनाश लवानिया की अध्यक्षता में अंर्तविभागीय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, उप संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, उप संचालक समाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि परियोजना अधिकारी, नगरीय प्रशासन एवं विकास, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक संचालक परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक कार्यशाला में उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय पोषण माह 2022 सशक्त, सबल नारी, साक्षर बच्चा स्वस्थ भारत एक सितम्बर से 30 सितम्बर के मध्य होने वाले अंर्तविभागीय कार्यों के बारे में बताया गया एवं गतिविधियों पोषण के परिप्रेक्ष्य जीवन के प्रथम 1000 दिवस के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण आवश्यकता के प्रति जागरूकता के बारे में बताया गया ।
गर्भावस्था में स्वास्थ्य जांच एवं पोषण देखभाल शीघ्र स्तनपान एवं केवल स्तनपान समय पर उपरी आहार के विषय में जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए निर्देश दिये गये।
पोषण के लिए पोषण पंचायतो को सक्रिय करते हुये पोषण विषय को जनआंदोलन का रूप देना, समुदाय आधारित गतिविधि – मंगल दिवस का विशेष आयोजन, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन, पोषण मटका के खाद्य सामग्री संग्रहण के लिए व्यापक जनसहभागीता, पोषण कार्नर में बच्चो के रूची अनुसार पौष्टिक खाद्य सामग्रियों की पूर्ति पोषण वाटिका के निर्माण एवं रखरखाव के बारे में बताया गया । 01 सितंबर 22 को परियोजनार्तगत आंगनवाड़ियों में 600 स्थानो पर पोषण रैली का आयोजन किया गया । जिसमे जन प्रतिनिधि एवं एडाप्ट एन आंगनवाड़ी के सहयोगकर्ता उपस्थित रहे तथा गणेश पांडालों के माध्यम से पौष्टिक पोषण प्रसाद का वितरण किया गया। 02 सितंबर 22 को स्व-सहायता समुह द्वारा 217 स्थानो पर पोषण व्यंजनो के बारे में चर्चा कर आयरनरिच पोषण प्रसाद एवं व्यंजन का वितरण कराया गया।