शेयर बाजार तेजी के साथ खुला

मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुला। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से यह ऊपर आया है। सुबह बाजार खुलते ही निवेशकों ने लिवाली (खरीददारी) शुरु कर दी जिससे घरेलू बाजार को बल मिला। इससे मुम्बई शेयर बाजार बीएसई और एनएसई निफ्टी में उछाल आया।
सेंसेक्‍स ने सुबह सवा तीन सौ से अधिक अंकों की बढ़त के साथ 58,744 पर करोबार करना शुरु किया। वहीं निफ्टी 127 अंकों के उछाल के साथ ही 17,439 पर खुला। इन दोनों के ही ऊपर आने से निवेशकों में उत्साह आया और उन्‍होंने खरीदारी पर ही अधिक बल दिया। इससे सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्‍स 518 अंक ऊपर आकर 58,929 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 159 अंकों की बढ़त के साथ ही 17,465 पर पहुंच गया।
इस दौरान निवेशकों ने विप्रो , टाटा मोटर्स , उल्ट्राटेक सीमेंट , एमएंडएम और एचयूएल जैसी कंपनियों के शेयरों में जमकर निवेश किया। लगातार हुई खरीदारी से बाजार में भारी तेजी आई जिससे ये शेयर सबसे अधिक लाभ वाले शेयरों में आ गये। वहीं दूसरी ओर निफ्टी पर भारती एयरटेल, एलएंडटी, एसबीआईइन जैसी कंपनियों के शेयरों में उछाल आया।
कारोबार के दौरान सभी क्षेत्रों में थोड़ी-बहुत बढ़त रही। निफ्टी मीडिया, निफ्टी ऑटो और निफ्टी आईटी के स्‍टॉक में बढ़त रही। इन क्षेत्रों में शुरुआती कारोबार के दौरान ही दो फीसदी से ज्‍यादा तेजी रही। इस दौरान जी इंटरटेनमेंट में आज सुबह 4 फीसदी बढ़त रही। इसके अलावा अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में दो फीसदी बढ़त रही।
दूसरी ओर अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो टोक्यो , शंघाई और हांगकांग के शेयरों के साथ ही अमेरिकी बाजारों में भीतेजी रही। इससे पहले गत दिवस बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स सोमवार को 491.01 अंक या 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ ही 58,410.98 पर बंद हुआ था। वहीं इसी प्रकार निफ्टी 126.10 अंक तकरीबन 0.73 फीसदी ऊपर आकर 17,311.80 पर बंद हुआ।