सोने की कीमतें घटीं , चांदी में गिरावट

नई दिल्‍ली । घरेलू बाजारों में मंगलवार को सोने की कीमतें गिरी हैं जबकि चांदी में उछाल आया है। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना 131 रुपये करीब 0.26 फीसदी टूटकर 50,342 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। दूसरी ओर चांदी की कीमतों में 125 रुपये तकरीबन 0.22 फीसदी का उछाल आया है। इससे ये 56432 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयीं।
वहीं इससे पहले सोने-चांदी की वायदा कीमतों में तेजी आई थी। एमसीएक्स पर सोना 256 रुपये ऊपर आकर 50516 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था हालांकि, दिल्ली सर्राफा बाजार में स्पॉट इसकी कीमतें गिरीं थीं। आज सोने और चांदी ने एमसीएक्स में गिरावट के साथ ही कारोबार शुरू किया था पर इसक बाद चांदी में बढ़त दर्ज की गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 5 डॉलर की बढ़त के साथ ही 1653 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं घरेलू सर्राफा बाजार में गत दिवस सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई थी।