मुझ पर आप छोड़ने का दबाब बनाया गया – मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली । दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने सीबीआई दफ्तर से बाहर निकलते ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूरा मामला फर्जी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी उन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। सिसोदिया कल सुबह गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा, “मुझ पर आप छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। मुझसे कहा गया कि आप छोड़ो। बाकी मामले जारी रहेंगे। मैंने कहा कि जब रिक्शा चलाने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती है तो मुझे खुशी मिलती है। ये पूरा केस फर्जी है। मैं ‘ऑपरेशन लोटस’ के दवाब में नहीं आऊंगा।”
सिसोदिया ने कहा, “दिल्ली में मेड की बच्ची डॉक्टर बनती है तो मुझे खुशी मिलती है मेरा जीवन शिक्षा को समर्पित है मैं इस तरह के किसी ऑपरेशन लोटस के दबाव में नहीं आने वाला। उनको जो करना है करें। कोई एक करोड़ का एक रुपए का कहीं कोई घोटाला नहीं हुआ। यह बीजेपी वाले कहते रहे और दबाव बनाते रहे कि 10 हजार करोड रुपए का घोटाला हो गया, कोई घोटाला नहीं हुआ आज मुझे वहां से भी समझ में आ गया।”
सिसोदिया ने कहा, “एक्साइज पर बात हुई लेकिन मुझे आश्चर्य हुआ वहां भी मुझ पर दबाव बनाया गया कि आप छोड़ दो, आप मैं क्यों हो? यह मुकदमे आपके ऊपर ऐसे ही चलते रहेंगे वरना तो खत्म हो जाएंगे मुझे बताया गया कि सत्येंद्र जैन के ऊपर कौन से सच्चे केस हैं वह भी 6 महीने से चल रहे हैं जब वह 6 महीने रह सकते हैं तो आप भी रह सकते हो जेल में।”