स्वप्निल की ‘वालवी’ का टीजर रिलीज़

स्वप्निल जोशी को मराठी फिल्म ‘वालवी’ के लिए चुना गया है। स्वप्निल कई सालों से निडर होकर कई बेहतरीन फिल्मों के साथ आगे आ रहे हैं और उनमें से प्रत्येक फिल्म में उनके अभिनय को हमेशा सराहा गया है और अब वह 2019 के बाद सीधे 2023 में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। कुछ दिन पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है ।

    इस टीजर में डायरेक्टर परेश मोकाशी एक्टर्स से अपनी फिल्म में काम करने के लिए केहते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने जिनसे पूछा है वह हर एक्टर का किरदार सिनेमा में उनकी ‘इमेज’ से अलग है. तो अब यह जानना दिलचस्प होगा कि स्वप्निल जोशी, अनीता दाते, सुबोध भावे, शिवानी सुर्वे किस भूमिका में नजर आएंगे और वास्तव में यह ‘वालवी’ किसे बारे में है। इतने पेचीदा और अनोखे तरीके से घोषित होने वाली यह पहली मराठी फिल्म है। ऐसे में दर्शक ‘वाल्वी’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।