इन्दौर का 307वॉं स्थापना दिवस समारोह आज

इन्दौर। इन्दौर स्थापना दिवस समारोह समिति द्वारा इन्दौर का 307 वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार 3 मार्च को सुबह 9.30 बजे दौलतगंज स्थित छत्रियों का पूजन कर मनाया जाएगा। इसी के साथ गौड़ विद्या मंदिर एवं बड़ा रावला महल परिसर में गादी पूजन होगा। शुक्रवार से आयोजित इस दो दिवसीय इन्दौर स्थापना दिवस समारोह में शाम को कॉलेज स्टूडेंट्स को हेरिटेज वॉक के साथ ही इन्दौर के इतिहास से भी रूबरू कराया जाएगा। इन्दौर स्थापना दिवस समारोह के साथ ही शनिवार 4 मार्च को प्रतिभा सम्मान एवं कवि सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें ख्याति प्राप्त कवि अपनी कविताओं से श्रोताओं को गुदगुदाऐंगे।
इन्दौर स्थापना दिवस समारोह समिति के युवराज वरदराज मण्डलोई जमींदार ने बताया कि इन्दौर स्थापना दिवस समारोह के तहत जूनी इन्दौर स्थित बड़ा रावला परिसर में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें शहर की जनता के साथ-साथ कई गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। इन्दौर स्थापना दिवस महोत्सव के तहत शुक्रवार 3 मार्च को बड़ा रावला में रावराजा नंदलाल मण्डलोई की गादी पूजन एवं छत्रियों पर पूजन का कार्यक्रम होगा। इसी के साथ शनिवार 4 मार्च को कवि सम्मेलन व प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दो दिवसीय 307 वा इन्दौर स्थापना दिवस महोत्सव में शिक्षा, चिकित्सा, राजनीति, संस्कृति एवं खेल से जुड़े कई गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। स्थापना दिवस समारोह में राव राजा राव नंदलालज मंडलोई द्वारा शहर के विकास के लिए किए गए कार्यों को भी सभी अतिथियों और शहर की जनता को अवगत कराया जाएगा। स्थापना दिवस कार्यक्रम में मालवा और निमाड़ के परिवारों के साथ-साथ अन्य शहरों के भी गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इन्दौर स्थापना दिवस के तहत बड़ा रावला परिसर में भव्य आतिशबाजी भी इस दौरान की जाएगी।
:: स्टूडेट्स को कराएंगे हेरिटेज वॉक ::
युवराज वरदराज मण्डलोई ने बताया कि शुक्रवार 3 मार्च को शाम 4 से 7 बजे बड़ा रावला महल का हेरिटेज वॉक स्टूडेंट्स को करवाया जाएगा। जिसमें उन्हें इन्दौर के इतिहास और पुराने जमाने में उपयोग होने वाली गाडिय़ों से लेकर हाथी का हौद, गोले और अन्य सामाग्रियों से रूबरूर कराया जाएगा। हैरिटेज वॉक में पीएचडी स्टूडेंट्स के साथ ही टूरिज्म और सोशल वर्क के सदस्यों को शामिल किया गया है।
:: 4 मार्च को सम्मान एवं कवि सम्मेलन ::
इन्दौर स्थापना दिवस समारोह के तहत शनिवार 4 मार्च को शाम 7 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि सासंद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं मनोज द्विवेदी विशेष रूप से शामिल होंगे। वहीं रात्रि 8 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस कवि सम्मेलन में देश के जाने-माने कवि शामिल होंगे। इन कवियों में जगदीश सोलंकी गीतकार (कोटा राजस्थान), डॉ. कमलेश शर्मा गीतकार ( इटवा, उ.प्र.), प्रख्यात मिश्रा वीर रस (लखनऊ उप्र), सुश्री रजनीसिंह अवनी श्रृंगार रस (दिल्ली), श्री अर्जुन अल्हड़ हास्य रस (राजस्थान), सुश्री दीपिका माही (उदयपुर राजस्थान), कमलेश दवे सहज (नागदा म.प्र.) जैसे ख्याति प्राप्त कवि शामिल होकर शहर की जनता को अपनी कविताओं से गुदगुदाऐंगे। वहीं कवि सम्मेलन के सूत्रधार एवं कार्यक्रम अध्यक्ष राष्ट्रकवि सत्यनारायण सत्तन होंगे।