नमन ओझा को मिला विशेष सम्‍मान, घंटा बजाकर किया दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ

इन्दौर । भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्‍ट सीरीज के तीसरे मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो पूर्व क्रिकेटर नमन ओझा को इस दौरान विशेष सम्‍मान दिया गया। नमन ओझा ने गुरूवार को होलकर स्टेडियम पर बेल बजाकर दूसरे दिन के खेल की शुरुआत की। इस मैदान पर प्रत्‍येक दिन का खेल शुरू होने से पहले घंटा बजाने की परंपरा शुरू की गई है। कुछ इसी प्रकार की परंपरा लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान और कोलकाता के ईडन गार्डन जैसे ऐतिहासिक स्‍टेडियमों में भी है।
:: ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों की दरकार ::
गुरूवार की सुबह ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 156 रनों से आगे खेलना शुरू किया पर कैमरन ग्रीन और पीटर हैंड्सकॉम्ब के आउट होते ही टीम बिखर गई और पहले सत्र से पूर्व ही टीम 197 रनों पर सिमट गयी। भारतीय टीम ने पहली पारी में 109 रन बनाये थे। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को भारत पर 88 रन की निर्णायक बढ़त मिली। भारतीय टीम की बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी विफल रही। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन की फिरकी के सामने भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाये और पूरी टीम दूसरी पारी में 163 रनों पर ही धराशाही हो गयी। चेतेश्वर पुजारा ही केवल 59 रन बना पाये, वहीं अन्य बल्लेबाज विफल रहे। नाथन लायन ने अकेले ही 8 लेकर लेकर भारतीय टीम को समेट दिया। अब ऑस्ट्रेलिया को अब इस मैच में जीत के लिए दूसरी पारी में केवल 76 रनों की दरकार है, जबकि उसके पास तीन दिनों का समय शेष हैं।