माफिया डॉन अतीक का बेटा असद और गुलाम एनकाउंटर में ढेर

प्रयागराज । माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई। असद उमेश पाल हत्याकांड में कई दिनों से फरार चल रहा था। उसके साथ एक अन्य कुख्यात अपराधी गुलाम भी मुठभेड़ में मारा गया है। यूपी एसटीएफ की ओर से बताया गया कि अतीक का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे, दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। इस दौरान झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों की मौत हो गई। उनके पास से विदेश में बने अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।
वहीं यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन उन्होंने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वे दोनों मारे गए।
उधर सीएम योगी ने एनकाउंटर में शामिल यूपी एसटीएफ के अधिकारियों की तारीफ की है। सीएम योगी ने इसके साथ ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई है।
सूत्रों के मुताबिक, असद 27 फरवरी से 14 मार्च तक दिल्ली के संगम विहार में बदमाश खालिद के घर में रहा था। इसी जगह पर 29 मार्च को यूपी एसटीएफ ने छापा मारा था, लेकिन असद नहीं मिला। एसटीएफ ने यहां अतीक के खास खालिद से काफी पूछताछ की थी। असद अहमद को लॉजिस्टिक सपोर्ट करने वाले बदमाश खालिद की गिरफ्तारी उसके अगले दिन की गई थी, जिसके बाद स्पेशल सेल ने कई सारे इनपुट यूपी एसटीएफ को साझा किए थे। एसटीएफ ने खालिद से उसकी मूवमेंट को लेकर काफी पूछताछ की थी और आगे कहां-कहां जाएगा इसकी जानकारी मिली थी। यह माना जा रहा है कि एसटीएफ को खालिद से काफी इनपुट मिला था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, असद और गुलाम जब दिल्ली में रुके थे, तब खालिद ने उनके लिए सभी तरह के इंतजाम संगम विहार में किए थे। वहां असद के लिए रोजाना पार्टी की जाती थी, उसके बाद 14 मार्च को असद वहां से निकल गया था। माना जा रहा है कि इसके बाद असद अजमेर चला गया था।

असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही फूट-फूटकर रोया अतीक
उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी असद गुरुवार को झांसी में यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। उसका शूटर गुलाम भी पुलिस की गोली लगने से ढेर हुआ। इसी केस में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेशी हो रही थी। जब अतीक को बेटे के एनकाउंटर की खबर मिली तब वह रोने लगा और अशरफ चौंक गया।
विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित, पांच पांच लाख रूपये के इनामी असद और गुलाम की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई। उन्‍होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गये आरोपियों के पास से अत्‍याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं।
एनकाउंटर के बाद मिटटी में मिला दूंगा….योगी का बयान वायरल
उमेश पाल हत्याकांड में 5 लाख के इनामी असद अहमद के मारे जाने के बाद सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ छा गए हैं। माफिया अतीक अहमद का बेटा हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था। यूपी एसटीएफ की टीम लगातार उसका पीछा कर रही थी लेकिन वह हर बार बच निकलने में सफल हो जा रहा था।, लेकिन गुरुवार को झांसी में वह घिर गया। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने झांसी में दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया गया।
माफिया अतीक के बेटे के एनकाउंटर के मारे जाने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर योगी बाबा छा गए। लोग उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे। सोशल मीडिया में सीएम योगी के विधानसभा में उनके मिट्टी में मिला दूंगा वाले बयान को लोग सोशल मीडिया में ट्वीट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर योगी का मिट्टी में मिला दिया बयान हैशटैग से लोग ट्वीट कर रहे हैं। एनकाउंटर पर

योगी और केशव प्रसाद मौर्य ने एसटीएफ को दी बधाई
माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार असद को गुरुवार को यूपी एसटीएफ की टीम ने एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर झांसी में हुआ है। योगी ने यूपी एसटीएफ के साथ ही डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस पूरे मामले पर सीएम के सामने रिपोर्ट रखी गई है।
वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं एसटीएफ टीम को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि जो अपराध करेगा, वहां बचेगा नहीं, उस फांसी होगी और अगर पुलिस से भिड़ेगा, तब पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी होगी। यह बहुत ऐतिहासिक कार्रवाई है और बहुत बड़ा संदेश है कि अपराधियों का युग समाप्त हो गया है।

उमेश पाल की मां ने कहा, योगी के घर देर हैं, पर अंधेर नहीं!
अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम झांसी में एक एनकाउंटर में मारा गया है। एनकाउंटर पर उमेश पाल की मां शांति पाल की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देकर कहा है कि योगी के घर देर है, लेकिन अंधेर नहीं। हालांकि उन्होंने कहा कि अतीक अहमद को अभी मिट्टी में मिलाना बाकी है..