मुम्बई । शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में ये उछाल दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीदारी हावी रहने से आया है। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 38.23 अंक करीब 0.06 फीसदी बढ़कर 60,431.00 अंक पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,486.91 के उच्च स्तर पर जाने के बाद 60,081.43 तक फिसला। इसी प्रकार पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) 15.60 अंक तकरीबन 0.09 फीसदी ऊपर आने के बाद अंत में 17,828.00 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 17,842.15 के उच्च स्तर पर जाने के बाद 17,729.65 तक गिरा।
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के शेयरों में से 18 शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए। इस दौरान इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर सेंसेक्स के शीर्ष पांच शेयरों में रहे। वहीं सबसे अधिक लाभ इंडसइंड बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.73 फीसदी तक बढ़े।
वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के शेयरों में से 12 शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए। इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस और एनटीपीसी सेंसेक्स के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। सबसे अधिक 2.79 फीसदी तक का नुकसान इंफोसिस के शेयरों को हुआ।
वहीं गत कारोबारी सत्र में भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था।
कमजोरी के साथ खुले शेयर बाजार
इससे पहले आज सुबह बाजार गिरावट पर शुरु हुआ। सेंसेक्स 85.18 अंक की गिरावट के साथ 60,307.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 29.80 अंक की गिरावट के साथ 17,782.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है। सुबह सेंसेक्स 102.19 अंक की गिरावट के साथ 60,290.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 34.40 अंक की बढ़त के साथ 17,846.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।