महाप्रचंड हनुमान मंदिर परअखंड रामायण पाठ शुरू – आज मुख्य बरसी महोत्सव

इन्दौर । माली मोहल्ला, एमओजी लाइंस स्थित सदगुरु लादूनाथ महाराज आश्रम के महाप्रचंड हनुमान मंदिर तपोनिष्ठ संत सदगुरू लादूनाथ महाराज का 29वां बरसी महोत्सव एवं स्थापना दिवस आज सुबह महंत रामकिशन महाराज के सानिध्य में अखंड रामायण पाठ के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सदगुरू लादूनाथ महाराज की प्रतिमा के मनोहारी श्रृंगार के साथ ही हनुमानजी के मंदिर का भी नयनाभिराम श्रृंगार किया गया।
मंदिर के पुजारी योगेश सुईवाल ने बताया कि रामायण पाठ में दामोदर सुईवाल, रामचरण मंडावरा, रोहित सियोटा, विजय अग्रवाल, संजय जैन सहित सैकड़ों भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया। महोत्सव में मंगलवार, 16 मई को सुबह 10 बजे अखंड रामायण पाठ के विराम के बाद रात 8 बजे से भजन एवं सत्संग के आयोजन होंगे।
उल्लेखनीय है कि बाल ब्रह्मचारी तपोनिष्ठ संत लादूनाथ महाराज ने मालवा, निमाड़ एवं मेवाड़ सहित उज्जैन, रतलाम क्षेत्र में तप एवं भक्ति का अलख जगाते हुए अनेक सेवा प्रकल्प भी स्थापित किए हैं। दो दिवसीय आयोजन में इन सभी अंचलों के श्रद्धालु इन्दौर पहुंच रहे हैं जो गुरूचरणों में पुष्पांजलि समर्पित करेंगे।