सोना सस्ता, चांदी की कीमत बढ़ी

नई दिल्ली । वायदा बाजार में सोमवार को सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली। हालांकि, चांदी की कीमत में बढ़त देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 52 रुपए की गिरावट के साथ 59,302 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले सत्र में अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 59,354 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इस साल अक्टूबर में डिलीवरी वाले सोने में 22 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 59,595 रुपए के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर अनुबंध वाले सोने का भाव 59,617 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा था। एमसीएक्स पर जुलाई 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 86 रुपए की तेजी के साथ 72,774 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पहले जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 72,688 रुपए प्रति किलोग्राम के लेवल पर रही थी। इस तरह सितंबर 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 99 रुपए की बढ़त के साथ 73,925 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर चल रहा था। पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 73,826 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। इसी प्रकार दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 135 रुपए की तेजी के साथ 75,335 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 75,200 रुपए प्रति किलोग्राम थी। कॉमेक्स पर अगस्त 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 1,967.40 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी। इसी तरह स्पॉट मार्केट में इसमें 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 1,956.09 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था।