इन्दौर पहुँचे मुख्यमंत्री चौहान का आपार उत्साह उमंग के साथ बहनों ने जगह-जगह किया स्वागत –

:: बहनों ने बनायी रंगोलिया, उतारी आरती और तिलक कर किया स्वागत ::
:: बहनों के दुलार से मुख्यमंत्री हुए अभिभूत ::
इन्दौर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार सायंकाल इन्दौर के अल्प प्रवास पर पहुँचे। मुख्यमंत्री चौहान का इन्दौर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लाड़ली बहनों द्वारा भावभीना स्वागत किया गया। बहनों ने उन पर पुष्प बरसा कर अभिनंदन किया। बहनों ने मुख्यमंत्री चौहान की जगह जगह आरती उतारी और उनका तिलक कर स्वागत किया। लाड़ली बहना योजना से जिस तरह से मुख्यमंत्री चौहान ने एक बड़े भाई का कर्तव्य दिखाया है उससे बहनों का भी अपने भाई पर पूरा दुलार उमड़ा। मुख्यमंत्री चौहान इस भावभीने और अपनत्व से भरे स्वागत से अभिभूत नज़र आए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रामचंद्र नगर चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया । सैकड़ों की संख्या में पहुंची लाडली बहनों ने तिलक लगाकर और आरती कर,नाच गाकर अपने मुख्यमंत्री भाई श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया। कारण था कि लाडली बहनों के खातों में एक-एक हजार रूपये की राशि आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली बार इन्दौर आए हैं। नगर निगम के राजस्व प्रभारी और वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद निरंजन सिंह चौहान गुड्डू के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बहने मुख्यमंत्री का स्वागत करने पहुंची थी।
मुख्यमंत्री चौहान का लाड़ली बहनों ने इन्दौर के रामचन्द्र नगर तिराहा, इन्दौर बायर चौराहा, 15वीं बटालियन चौराहा, मरीमाता चौराहा, डीआरपी लाईन चौराहा, बाल विनय मंदिर तिराहा, लैंटर्न चौराहा तथा अभय प्रशाल परिसर के बाहर एकत्रित होकर अभिनंदन किया। बहनों ने बड़ी-बड़ी राखियाँ भी मुख्यमंत्री को भेंट की। इन्दौर के विभिन्न मार्गों में ढोल-तासों और आतिशबाजी से उत्सवी माहौल था।