अहमदाबाद के यू-20 महापौर शिखर सम्मेलन में इन्दौर की हुई तारीफ़

:: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और इन्दौर में लागू थ्री-आर कंसेप्ट की हुई खासी प्रशंसा ::
:: महापौर भार्गव ने जी-20 देशों के प्रतिनिधियों को नागरिक पत्रिका भेंट की ::
:: फ्रांस सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने स्वच्छता मॉडल की प्रशंसा कर इन्दौर आने की इच्छा जताई ::
गांधीनगर/इन्दौर इन्दौर। यूनेस्को द्वारा घोषित वर्ल्ड हेरिटेज सिटी अहमदाबाद में जी-20 अंतर्गत शुक्रवार को शुरू हुई दो दिवसीय यू-20 मेयरल समिट (महापौर शिखर सम्मेलन) में देश-विदेश के प्रतिनिधियों सहित विशेष रूप से इन्दौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने समिट के दूसरे दिन क्लाईमेट फाइनेंस संबंधी विचार व्यक्त कर इन्दौर शहर की स्वच्छता व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सहित विभिन्न नवाचारों से अवगत कराया।
गांधीनगर स्थित महात्मा गांधी मंदिर में इस दो दिवसीय यू-20 शिखर सम्मेलन की विधिवत् शुरुआत गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल व आवास व शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर ने की। सम्मेलन में दुनियाभर के 57 प्रतिनिधियों सहित भारत के 35 शहरों के प्रतिनिधि व प्रतिभागी भी शामिल हुए। इनमें 45 महापौर व उपमहापौर भी शामिल थे। इन्दौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मुलाकात के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री पटेल ने भारत के सबसे स्वच्छ शहर के नाम से संबोधित करते हुए इन्दौर नगर की प्रशंसा कर यहां के नवाचारों को भी सराहा। उन्होंने इन्दौर के स्वच्छता मॉडल पर सारगर्भित चर्चा के दौरान महापौर भार्गव द्वारा किए जा रहे नवाचारों का उल्लेख किया व वेस्ट मैनेजमेंट सहित ग्रीन बांड को लेकर जानकारी भी साझा की।
सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को महापौर भार्गव ने क्लाईमेट फायनेंस संबंधी विचार व्यक्त करते हुए कहा ये शहर, पूरे विश्व में, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का मॉडल है। हम हर दिन, 600 मैट्रिक टन सॉलिड वेस्ट को प्रोसेस कर रहे हैं जो कि अनेकों फैक्टरीस और इंडस्ट्रीज में ऊर्जा के स्त्रोत की तरह उपयोग किया जा रहा है। हम हर दिन लगभग 550 मैट्रिक टन गीले कचरे (वेट वेस्ट) से बायोगैस उत्पन्न कर रहे हैं। 600 मेगा वॉट बिजली की आपूर्ति के लिए हमने एक प्लान शुरू किया है। हर घर सोलर अभियान की वजह से हमें जनता की सहभागिता मिल रही है, पर सबसे बड़ी चुनौती लोगों की बुनियादी परेशानियों को प्राथमिकता देकर सुलझाना होगा। आज कल ऐसे कई फोरमस् है जो हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) के क्षेत्र में मदद करने के लिए तैयार है पर अगर ऊर्जा उत्पत्ति को लोगों की इन बुनियादी परेशानियों के साथ जोड़कर सोचा जाए तो ये इस अभियान की सफलता के लिए कारगर साबित होगा। अगर मैं भारतीय शहरों की बात करूँ मैं समझता हूँ कि क्लाइमेट फाइनेंसिंग की बुनियाद शहरों से ही रखी जा सकती है, ये ही बुनियादी आइडिया हैं क्लाइमेट फाइनांस को तेजी से बढ़ाने का अगर मैं इंडिया की बात करूँ तो बेहतर होगा कि फाइनेंसिंग इन्स्टिट्यूशन्स ऐसे प्लान के साथ आगे आये जिसमें शहरों को स्टेट की गारंटी की आवश्यकता ना हो. जैसे ही स्टेट गारंटी और फाइनैंस को पृथक कर दिया गया, वैसे ही शहर फाइनेंसिंग को चुनने (ऑप्ट), अपनाने (एडॉप्ट) और आगे बढ़ाने (कैरीफॉरवर्ड) के लिए तैयार रहेंगे। और तो और इसको निर्धारित समय मैं (टाइम बाउंड) अमल में लाएंगे (इम्प्लिमेंट करेंगे) हमारे एजेंडा में हमने सर्वे भवंतु सुखिन:, सर्वे संतु निरामय, सर्वे भद्राणी पश्यंति… को लेकर शहर में कार्य करने व विश्वभर में वसुधैव कुटुंबकम् मंत्र के आधार पर विश्व कल्याण की कामना से कार्य करने को महत्व दे रहे हैं।
:: केन्द्रीय मंत्री पुरी ने की महापौर भार्गव के नवाचार की प्रशंसा ::
सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री आवास व शहरी कार्य हरदीप पुरी ने अपने उद्बोधन में इन्दौर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सहित विशेष रूप से महापौर भार्गव द्वारा नवाचार के तहत् इन्दौर में लागू किए गए थ्री-आर कंसेप्ट की खासी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन्दौर में रीड्यूज, रीयूज व रिसाइकल अभियान चलाकर सॉलिड वेस्ट मटेरियल के उपयोग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा स्वच्छता में इन्दौर देशभर में नंबर वन है। हर साल होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार नंबर वन रहा है। यही वजह है कि देश ही नहीं विदेश के प्रतिनिधिमंडल इसका अवलोकन करने इन्दौर पहुंचने की मंशा रख रहे हैं।
इन्दौर शहर की स्वच्छता सहित अन्य उपलब्धियों से प्रभावित हो फ्रांस, दुबई सहित अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने इन्दौर आने की इच्छा जाहिर की। महापौर भार्गव ने विदेशी प्रतिनिधियों को इन्दौर आमंत्रित किया। संभवत: इस सम्मेलन के बाद कई देशों के प्रतिनिधि इन्दौर की स्वच्छता व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सहित विभिन्न नवाचारों को देखने आएंगे। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री पुरी ने इन्दौर की स्वच्छता व यहां के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की प्रशंसा की। भार्गव ने श्रीनगर के महापौर जुनैद अजीम मट्टू से भेंट कर इन्दौर व श्रीनगर के विकास संबंधी विषय पर सार्थक चर्चा की। किसी अंतरराष्ट्रीय समिट में इन्दौर शहर की स्वच्छता सहित अन्य उपलब्धियों की विशेष रूप से चर्चा होना निश्चित रूप से हरेक इन्दौरवासी के लिए गौरव का विषय है।