पर्यावरण मित्र अभियान में हरियाली महोत्सव के अंतर्गत महापौर ने किया पौधारोपण

इन्दौर | महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज पर्यावरण मित्र अभियान के अंतर्गत शहर में एक लाख से अधिक पौधों के रोपण का गोपुर चौराहे से लेकर सुदामा नगर चौराहे के मध्य ग्रीन बेल्ट में पौधारोपण कर शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू, क्षेत्रीय पार्षद शानू शर्मा एवं बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर जो ठानता है उसको पूरा करता है और इंदौर जिस प्रकार स्वच्छता में नंबर वन रहा है उसी प्रकार इंदौर के हरियाली कवच को दोगुना करना हमारा लक्ष्य है ।