अभद्रता करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जैन और मुस्लिम समाज सहित सभी ने कहा- दोषी पर कठोर कार्यवाही की जाए
कटनी कोतवाली थाना अंतर्गत जैन बोर्डिंग में मुनि श्री के चातुर्मास के अवसर पर रोजाना सुबह उनके प्रवचन हो रहे है और भारी संख्या में जैन समाज के प्रतिनिधि सत्संग में जुड़ते हैं l सत्संग सभा में सुबह 8:30 बजे जैन बोर्डिंग में जैन समाज के प्रवचन चल रहे थे उसी दौरान एक महिला वहां पहुंची और उसने जैन मुनि के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया। आवेश में आकर महिला ने जैन मुनि के साथ गाली गलौज करते हुए खूब उत्पात मचाया। उपस्थित जनों के द्वारा महिला कों बहुत समझाने का प्रयास किया गया। मगर महिला नही मानी l
घटना के कारण जैन समाज आक्रोशित हो उठे और महिला के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगा। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने महिला को पकड़कर थाने में बैठा लिया लेकिन इसके बाद भी जैन समाज का आक्रोश शांत नहीं हुआ वह महिला पर एनएसए की कार्यवाही की मांग करते हुए कोतवाली थाने के सामने सड़क पर धरने में बैठ गए। महिलाओं द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के कारण जिले का जैन समाज आहत हुआ है और उन्होंने पुलिस को सीधे चेतावनी देते हुए कहा कि यदि महिला के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो जैन समाज पुलिस प्रशासन की घेराबंदी करते हुए न केवल जिला बल्कि पूरे प्रदेश को बंद कराने का आवाहन करेगा।
जैन समाज के लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि जिस महिला ने जैन मुनि के साथ भरी सभा में अभद्रता की वह स्थानीय निवासी है और वह अल्पसंख्यक समाज की है। महिला ने जैन मुनि के साथ अभद्रता क्यों कि इसका कारण समाने नही आया हैं । घटना के कारण देखते ही देखते पूरा जैन समाज कोतवाली थाने के सामने एकत्र हो गया और समाज ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लगभग डेढ़ घंटे तक थाने के सामने धरने पर बैठे जैन समाज के लोग इस बात से नाराज हो उठे कि 1:30 घंटे बाद भी पुलिस का कोई वरिष्ठ अधिकारी उनसे मिलने या उनकी बात सुनने नहीं पहुंचा। पुलिस ने दोषी बताई जा रही महिला को थाने में बैठाकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है।
मुस्लिम समुदाय ने निंदा की और कहा दोषी पर पुलिस कठोर कार्यवाई करे
थाना परिसर में मुस्लिम समाज के जागरूक प्रतिनिधियों ने आकर इस अभद्र घटना की जानकारी ली और स्पष्ट कहा कि -यह घटना निंदनीय है पुलिस इस पर कठोरता से जाँच करे कार्यवाही करे l